'Love you papa', सनी ने धर्मेंद्र पर लुटाया प्यार, बहन ईशा ने यूं किया रिएक्ट

17 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल ने गदर 2 के साथ धमाकेदार वापसी की. एक्टर ने तारा सिंह बनकर एक बार फिर गर्दा उड़ा दिया है.

पापा धर्मेंद्र पर सनी ने लुटाया प्यार

सनी की फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म 37 दिनों के बाद भी थिएटर्स में अपना कब्जा जमाए हुए है. 

गदर 2 हिट होने के बाद सनी पापा धर्मेंद्र संग यूएस घूमने निकल पड़े थे.

अब सनी ने धर्मेंद्र संग एक स्पेशल फोटो शेयर की है, जो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.  

फोटो में सनी धर्मेंद्र संग पोज दे रहे हैं. दोनों के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल उनके प्यार और बॉन्डिंग को दिखा रही है.

धर्मेंद्र संग फोटो शेयर करते हुए सनी ने अपने पापा पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- लव यू पापा. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. .

धर्मेंद्र संग सनी की फोटो पर उनकी बहन ईशा देओल ने भी रिएक्ट किया है. ईशा ने ब्लैक हार्ट और नजर ना लगने वाली इमोजी बनाई है. 

बाप-बेटे की बॉन्डिंग देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बेस्ट पिता और बेस्ट बेटा.

दूसरे यूजर ने लिखा- हिंदुस्तान की शान-बान और आन. अन्य यूजर ने लिखा- अपने तो अपने होते हैं. आपका क्या कहना है सनी-धर्मेंद्र की फोटो के बारे में?