'दर्द से गुजरा हूं', बहन ईशा संग रिश्ते पर सनी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जिंदगी में पछतावा...

30 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल इन दिनों गदर 2 की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं. फिल्म सुपरहिट होने के बावजूद भी एक्टर फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं.

बहन ईशा के बारे में क्या बोले सनी?

सबसे खास बात ये है कि गदर 2 की वजह से सनी का दोनों बहनों ईशा और अहाना संग रिश्ता पहले से भी ज्यादा गहरा हो गया है. 

ईशा ने भाई सनी की फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी और हिट होने पर खुशी भी जाहिर की थी. अब सनी ने बहन ईशा संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. 

Zoom को दिए इंटरव्यू में सनी ने कहा- मैं पहले भी बहुत दर्द और पीड़ा से गुजर चुका हूं. लेकिन जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि खुशी भी आ सकती है और तब आपको पता भी नहीं चलेगा कि दर्द और पीड़ा क्या होता है.

'खुशी आप पर हावी हो जाती है और आप उन सभी चीजों को भूल जाते हैं. '

सनी ने आगे कहा- सालों पहले हम सभी सोचते थे कि जीवन एक निश्चित तरीके से चलेगा. लेकिन जब आप अपने जीवन की शुरुआत करते हैं, तो चीजें बदल जाती हैं.

'फिर आपको खुद को उसी हिसाब से ढालना पड़ता है. इसीलिए हम कहते हैं, फ़िल्में परियों की कहानियां जैसी होती हैं, पर जिंदगी वैसी नहीं है.'

'हम चाहते हैं कि जिंदगी फिल्मों की तरह हो जाए, लेकिन फिर भी खूबसूरती तो जिंदगी में ही है, जहां हम उसे वैसे ही स्वीकार करते हैं जैसी वो होती है.'

'हम जिंदगी पर पछतावा नहीं करते, उससे नफरत भी नहीं करते हैं. निगेटिव एनर्जी को जाने देते हैं और चीजों को स्वीकार करते हैं.'

बहन ईशा के बारे में सनी ने कहा कि कई बार मीडिया रिश्तों के बारे में बात करना शुरू कर देती है और फिर ये गंदा होता जाता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. हालांकि, अब सनी और ईशा के बीच सबकुछ ठीक है. 

सनी की गदर 2 की बात करें तो फिल्म 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी.