'बहू' को मिला सनी का आशीर्वाद, हुईं भावुक, बोलीं- अब कोई चिंता नहीं...

फोटोज- इंस्टाग्राम

13 August 2023

गदर 2 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फैंस क्रेजी हुए जा रहे हैं. 

सिमरत बनीं तारा सिंह की बहू

फिल्म की कास्ट को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. पार्ट 2 में एक नई एंट्री सिमरत कौर की हुई है, जो तारा सिंह की बहू की रोल में नजर आ रही हैं. 

सिमरत की ये पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. हाल ही में एक्ट्रेस ने सनी देओल के साथ फोटो शेयर कर ग्रैटीट्यूड शो किया. 

सिमरत के सिर पर हाथ रखे सनी, उन्हें प्यार से गले लगाए दिख रहे हैं. इस फोटो को पोस्ट कर एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं. 

सिमरत ने लिखा- जब मुस्कान के सिर पर तारा सिंह का हाथ हो तो उसे किस बात की चिंता होगी. कल हम सब ने खुशी के आंसू बहाए. 

सिमरत इन फोटोज में  पिंक पैंट और मल्टी कलर ट्यूब टॉप पहनी हुई हैं. उनके बाल खुले हैं और मिनिमल मेकअप किया है. 

वहीं सनी देओल ने बेज कुर्ता पैजामा के साथ ब्लैक कलर की टोपी पहनी हुई है. इस बार वे बेहद अलग अंदाज में प्रमोशन करते दिखे. 

फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक ने कहा- गदर 2 सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी. सबकी एक्टिंग काफी जबरदस्त है.

गदर 2 में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा जैसे एक्टर्स अहम रोल में हैं.