बेटे सनी संग विदेश में धर्मेंद्र की Pizza Party, यूजर्स बोले- सेहत के लिए ठीक नहीं

18 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गदर 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद सनी देओल यूएस में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं. सनी के साथ धर्मेंद्र भी विदेश में यादगार पल बिता रहे हैं.

सनी-धर्मेंद्र की पिज्जा पार्टी

सनी ने अब वेकेशन से पापा धर्मेंद्र संग एक शानदार फोटो शेयर की है. फोटो में सनी और धर्मेंद्र पिज्जा एन्जॉय करते हुए देखे जा सकते हैं.

फोटो में देख सकते हैं कि सनी और धर्मेंद्र दोनों ही कूल लुक में दिखाई दे रहे हैं. व्हाइट टी शर्ट, ब्लू बकेट हैट और ग्लासेस में सनी काफी हैंडसम लग रहे हैं.

वहीं, धर्मेंद्र भी ब्लू शर्ट, ब्लैक बकेट हैट में काफी जंच रहे हैं. धर्मेंद्र के सामने टेबल पर पिज्जा रखा है, जिसके वो मजे ले रहे है. कुछ समय पहले धर्मेंद्र गांव में मेथी सुखाते दिखे थे और अब उन्हें पिज्जा खाता देखकर फैंस भी खुश हैं. 

फोटो शेयर ररते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा- पापा और मैं आराम से अपना पिज्जा एन्जॉय कर रहे हैं.

धर्मेंद्र संग सनी की फोटो पर बहन ईशा देओल ने भी रिएक्ट किया है. ईशा ने कमेंट सेक्शन में हार्ट और नजर ना लगने वाली इमोजी बनाई है. 

वहीं, बॉबी देओल भी अपने पापा और भाई को चिल करते देख काफी खुश हो गए हैं. उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ दोनों पर प्यार लुटाया है.

धर्मेंद्र ने भी बेटे सनी संग दो तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. फोटो में धर्मेंद्र सनी पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं. 

सनी और धर्मेंद्र की बॉन्डिंग देखकर फैंस का दिल भी खुशी से गदगद हो गया है. फादर-सन का प्यार किसी का भी दिन बना सकता है.

सनी की बात करें तो वो इन दिनों गदर 2 की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म 500 करोड़ कमा चुकी है.