14 Feb 2023
Source -Instagram
'गदर 2' के तारा-सकीना का रोमांटिक पोज, अमीषा-सनी की केमिस्ट्री के कायल हुए फैंस
फर्स्ट लुक देखा?
सनी देओल की फिल्म 'गदर' के सीक्वल की जबसे चर्चा शुरू हुई है, तब से फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
हाल ही में सनी और अमीषा फिल्म का प्रमोशन करने बिग बॉस सीजन 16 के सेट पर भी पहुंचे थे.
गदर में सनी देओल के पाकिस्तान जाकर हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन आज भी लोगों की जहन में ताजा है.
अब जब आप इतने ही एक्साइटेड हैं तो बता दें कि गदर 2 का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.
तारा सिंह का रोल निभा रहे सनी देओल सकीना यानी अमीषा पटेल की आंखों में झांकते नजर आ रहे हैं.
तारा-सकीना के इस रोमांटिक पोज पर हर कोई अपना प्यार लुटा रहा है.
20 साल बीत जाने के बावजूद दोनों की केमिस्ट्री वैसे ही बरकरार दिख रही है.
यूजर्स कमेंट कर सनी से फिर से पहले पार्ट को रिलीज कर देने की मांग कर रहे हैं.
11 अगस्त को ये फिल्म सिनेमाघरों मे रिलीज की जाएगी, देखना तो दिलचस्प होगा कि पहली किस्त का मैजिक इस बार दिखेगा या नहीं?
ये भी देखें
इनसाइडर-आउटसाइडर में भेद से क्यों चिढ़ते हैं शाहरुख? बोले- मुझे इससे दिक्कत है
एक्ट्रेस ने अकेले बनवाया करोड़ों का घर, नन्ही परी संग किया गृहप्रवेश, दिखाई झलक
'पहलगाम में जो हुआ... यही वजह है', फैन ने कन्नड़ में गाने को कहा, गुस्सा हुए सोनू निगम
'बेहूदा पब्लिसिटी नहीं...', एक्ट्रेस का ऊप्स मोमेंट, पैप्स ने वीडियो किया इंटरनेट पर वायरल