एक्टर सनी देओल जल्द ही फिल्म 'गदर 2' में तारा सिंह का रोल निभाते नजर आने वाले हैं.
पर आजकल सनी देओल वेकेशन पर गए हुए हैं. एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खाट पर लेते दिख रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत होती है हसीन नजारों से. पहले तो सनी पहाड़, पेड़ और वह लॉन दिखाते हैं, जिसके पास सनी खाट पर लेटे हुए हैं.
इसके बाद खुद का मुस्कुराता हुआ चेहरा फैन्स को दिखाते हुए यह बताते हैं कि वह कितनी बड़ी जगह पर ठहरे हुए हैं.
इस जगह पर ठहरते हुए उन्हें अपना गांव याद आ रहा है. वीडियो में सनी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
बता दें कि सनी देओल, 65 साल के हैं, पर फिटनेस ऐसी कि कोई भी उन्हें देखता रह जाए.
पिछले दिनों सनी पाजी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक शख्स से मिलते और बात करते नजर आए थे.
इस शख्स ने सनी देओल से कहा था कि मुझे आप सनी पाजी जैसे लग रहे हो. बाद में जब एक्टर ने इस बात की पुष्टी की कि वह सनी देओल ही हैं तो वह शख्स काफी खुस हो गया.
यह शख्स सनी देओल के साथ उनके पिता धर्मेंद्र का भी बहुत बड़ा फैन रहा है.