500 करोड़ के क्लब में गदर 2, ताबड़तोड़ कमाई पर सनी-अमीषा का जश्न, 'सकीना' बोलीं- मेरे तारा सिंह...

5 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए महज 24 दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

गदर 2 का भौकाल

गदर 2 के ब्लॉकबस्टर होने पर सनी देओल खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उनके चेहरे की रौनक बढ़ गई है.

गदर 2 के 500 करोड़  का कलेक्शन करने पर सनी और अमीषा पटेल ने बीती रात एक बार फिर जश्न मनाया. इस खास मौके पर फिल्म की कास्ट ने भी उन्हें ज्वॉइन किया.

गदर 2 की सक्सेस पार्टी से अमीषा और सनी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

गदर 2 की 500 करोड़ की सक्सेस पार्टी में अमीषा पटेल ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में पहुंचीं. न्यूड ग्लोइंग लिपस्टिक और स्मोकी आई मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. 

वहीं, सनी ने ब्राउन ब्लेजर को व्हाइट टी शर्ट और ट्राउजर के साथ टीम-अप किया. बकेट हैट लगाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. 

सनी और अमीषा के ऑनस्क्रीन बेटे उत्कर्ष शर्मा और फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा भी पार्टी का हिस्सा रहे.

एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल भी कैजुअल लुक में पार्टी में पहुंचे. फिल्म की पूरी कास्ट ने धमाकेदार अंदाज में गदर 2 के हिट होने का जश्न मनाया. 

फिल्म की सक्सेस पर अमीषा ने एक वीडियो शेयर करके फैंस का शुक्रिया अदा किया. अमीषा ने कहा- सकीना और मैं अपनी लवली ऑडियंस को बहुत शुक्रिया कहना चाहती हूं.

'जिन्होंने हमारी गदर 2 को 500 करोड़ के मार्क पर पहुंचा दिया.  मैं फिल्म की कास्ट का भी शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने इतनी मेहनत की.'

'खासकर मेरे सुपर, डायनेमिक लवली तारा सिंह यानी सनी देओल का. अमीषा ने कहा कि दूसरी फिल्म के साथ क्लैश होने पर भी फिल्म के हिट होने पर वो खुश हैं. '

गदर 2 की बात करें तो फिल्म का जलवा बरकरार है. फैंस तारा सिंह और सकीना को अपना खूब प्यार दे रहे हैं.