11 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम और योगेन शाह

कपड़ों की वजह से 'गदर 2' की 'सकीना' ट्रोल, यूजर्स बोले- स्टाइल कम दिखाओ

अमीषा हो रहीं ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी वापसी दर्ज कराने वाली हैं. 

सनी देओल की ऑनस्क्रीन वाइफ उर्फ अमीषा पटेल फिल्म 'गदर 2' में 'सकीना' का रोल अदा करती दिखेंगी.

अमीषा काफी ट्रैवल करती हैं. अक्सर ही इन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर ग्लैमरस अंदाज में स्पॉट किया जाता है. 

इस बार अमीषा ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. ब्लैक पायजामा, स्पोर्ट्स ब्रा और ऊपर ब्लैक डेनिम जैकेट अमीषा ने कैरी की हुई थी.

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने व्हाइट हील्स वाले स्पोर्ट्स शूज पहने थे. सनग्लासेस और न्यूड मेकअप के साथ खुले बालों से इन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ था. 

एयरपोर्ट पर हवा काफी तेज चल रही थी. ऐसे में अमीषा ने जो शोल्डर्स पर जैकेट कैरी की हुई थी, वह उड़ते- उड़ते बची.

सोशल मीडिया पर अमीषा पटेल का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

बार- बार अमीषा अपने कंधों पर जैकेट डाल रही थीं और यह लगातार उड़ रही थी. 

वीडियो में यह होते देख यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सीधा कहने लगे कि स्टाइल मारना क्यों है? जैकेट पहने ही लो. 

वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि यह जैकेट तो दुपट्टे से भी हल्की है. हवा में इस तरह उड़ रही है.