25 March 2023 सोर्स- योगेन शाह

ऑफ शोल्डर ड्रेस में 'गदर 2' की 'सकीना' ने लूटी महफिल, दीवाने हुए फैन्स

अमीषा का मिनी ड्रेस में जलवा

46 साल की अमीषा पटेल आजकल फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट का हिस्सा बनीं. इसमें वह शिमरी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं.

ड्रेस की डिटेलिंग की बात करें तो यह ऑफ शोल्डर थी. ड्रेस की किनारी पर ब्लैक वेलवेट लगी थी.

कमर पर चौड़ी वेलवेट बेल्ट थी, जिसे एक लॉन्ग वेल जुड़ी थी. 

इस ड्रेस के साथ अमीषा ने ब्लैक हाई हील्स कैरी की हुई थीं. 

बालों को बन के रूप में बांधा हुआ था और ग्लॉसी लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया था.

कानों में बड़े से गोल्डन हूप्स पहने थे और हाथों में कोहनी तक वेलवेट ग्लव्ज पहन रखे थे. 

अमीषा उर्फ 'सकीना' का यह ग्लैमरस अंदाज देख, फैन्स काफी इंप्रेस हो रहे हैं. 

ज्यादातर लोग इनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं. वैसे अमीषा खुद को मेनटेन रखने के लिए जिम में काफी पसीना बहाती हैं.