46 साल की अमीषा पटेल जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म 'गदर 2' में नजर आने वाली हैं.
एक्ट्रेस फिल्म में सकीना का रोल अदा करती दिखेंगी. इनके सभी फैन्स इस फिल्म के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं.
हाल ही में अमीषा पटेल दुबई इवेंट में गईं, जहां से उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में अमीषा ब्लैक बिकिनी कॉर्सेट और जीन्स में नजर आ रही हैं.
बालों को खुला रखा है, न्यूड मेकअप किया है और ऑरेंज लिपस्टिक एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रही है.
इसके अलावा अमीषा ने अपने लुक को हाई हील्स से कम्प्लीट किया था.
फैन्स के बीच अमीषा का यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. एक्ट्रेस ग्लैमरस तो थीं ही, पर इस बार कुछ ज्यादा ही दिख रही हैं.
अमीषा को देखकर फैन्स का कहना है कि मैम, आप खूबसूरत हैं और इस एज में खुद को मेंटेन किया हुआ है.
वहीं, कुछ फैन्स फिल्म के किरदार तारा सिंह यानी सनी देओल के लिए पूछ रहे हैं कि वह हैं कहां?