6 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'गदर 2' की 'सकीना' का दिलकश अंदाज, फैन्स का नजरें हटाना हुआ मुश्किल

अमीषा का दिलकश अंदाज

44 साल की अमीषा पटेल फिटनेस और ग्लैमर दोनों में ही यंग एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आती हैं.

इस बार तो अमीषा पटेल जरूरत से ज्यादा सिजलिंग नजर आईं.

अमीषा ने व्हाइट कलर का तौलिया लपेटा था और एक्ट्रेस कैमरे में पोज दे रही थीं. 

गीले बाल और न्यूड मेकअप में अमीषा बला की खूबसूरत नजर आईं. 

फैन्स तो इन्हें इस अंदाज में देखते ही दीवाने हो गए. वे अपनी नजरें इनसे हटा नहीं पा रहे. 

एक फैन ने लिखा कि यूं ही तारा सिंह, सकीना पर फिदा नहीं है. हालांकि, यह कॉमेंट मजाक में किया गया था.

वैसे कहना पड़ेगा कि अमीषा पटेल को इस अंदाज में देखकर हमारी भी दिल की धड़कनें रुक सी गईं.

बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म 'गदर 2' में नजर आने वाले हैं.

फैन्स इस फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं.