'मैं निकला गड्डी लेके रिटर्न्स' बेटे संग तारा सिंह-सकीना का डांस, उड़ाया गर्दा

2 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'गदर 2' को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. फिल्म को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है. 

तारा सिंह-सकीना का बेटे संग डांस

आज फैंस के लिए छोटी सी ट्रीट ये है कि 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने का टीजर शेयर किया गया है. 

टीजर में तारा सिंह और सकीना अपने बेटे के साथ आइकॉनिक गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. 

'गदर एक प्रेम कथा' के गाने को एक फ्रेश अंदाज में फिल्माया गया है, जिसमें तारा सिंह-सकीना की फैमिली बेहद खुश नजर आ रही है. 

चंद सेकेंड का वीडियो आपको पुराने जोन में ले जाता है. गाने का टीजर समां बांधने में कामयाब रहा. 

सोचिए जब पूरा गाना रिलीज होगा, तो आलम कैसा होगा. 

'गदर 2' की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "आप सब ने सही गेस किया. मैं निकला गड्डी लेके अपने रास्ते में है."

यानी हिंदी सिनेमा का आइकॉनिग सॉन्ग 3 अगस्त को रिलीज होगा. 

'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. आपने टिकट बुक की या नहीं?