WhatsApp Image 2023 08 02 at 6.40.28 PM

'मैं निकला गड्डी लेके रिटर्न्स' बेटे संग तारा सिंह-सकीना का डांस, उड़ाया गर्दा

AT SVG latest 1

2 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

sunny ameesha 9

'गदर 2' को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. फिल्म को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है. 

तारा सिंह-सकीना का बेटे संग डांस

आज फैंस के लिए छोटी सी ट्रीट ये है कि 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने का टीजर शेयर किया गया है. 

gadar

gadar

sunny ameesha 17

टीजर में तारा सिंह और सकीना अपने बेटे के साथ आइकॉनिक गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. 

Screenshot 2023 08 02 181459

'गदर एक प्रेम कथा' के गाने को एक फ्रेश अंदाज में फिल्माया गया है, जिसमें तारा सिंह-सकीना की फैमिली बेहद खुश नजर आ रही है. 

gadar 1

चंद सेकेंड का वीडियो आपको पुराने जोन में ले जाता है. गाने का टीजर समां बांधने में कामयाब रहा. 

sunny ameesha 4

सोचिए जब पूरा गाना रिलीज होगा, तो आलम कैसा होगा. 

ameesha

'गदर 2' की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "आप सब ने सही गेस किया. मैं निकला गड्डी लेके अपने रास्ते में है."

Screenshot 2023 07 05 181132

यानी हिंदी सिनेमा का आइकॉनिग सॉन्ग 3 अगस्त को रिलीज होगा. 

gadar 1 3

'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. आपने टिकट बुक की या नहीं?