फिल्मों के अलावा कहां से होती है सनी देओल की कमाई? 130 करोड़ है नेटवर्थ! 

24 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

लंबे वक्त बात सनी देओल की फिल्म करोड़ों कमा रही है. सालों से वो बैक टू बैक फ्लॉप की मार झेल रहे थे. लेकिन गदर 2 ने उनके अच्छे दिनों को लौटा दिया है.

कितना कमाते हैं सनी देओल?

फिल्म 410 करोड़ कमा चुकी है. एक्टर की फिल्म की कमाई तो आपने जान ली. पर क्या आपको मालूम है मूवीज के अलावा सनी देओल और कहां से पैसे कमाते हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी नेटवर्थ 130 करोड़ बताई गई है. एक्टर ने कई बिजनेस सेक्टर्स ने इंवेस्ट किया हुआ है. जानते हैं उनके इनकम का सोर्स क्या-क्या है.

देओल खानदान का खुद का प्रोडक्शन हाउस (विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड) है. जिसके बैनर तले कई फिल्में प्रोड्यूस हुई हैं. विजेता फिल्म्स की स्थापना धर्मेंद्र ने 1983 में की थी. सनी और बॉबी भी इसका काम देखते हैं.

इस प्रोडक्शन हाउस का नाम धर्मेंद्र ने बेटी विजेता के नाम पर रखा. सनी ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत फिल्म दिल्लगी, पल पल दिल के पास डायरेक्ट की हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस ने बेताब, अपने, घायल, बरसात जैसी हिट फिल्में दी हैं.

सनी का डबिंग और रिकॉर्डिंग स्टूडियो, सनी सुपर साउंड भी है. ये मुंबई के जुहू में स्थित है. उनके 'सनी विला' में एक प्रीव्यू थियेटर और बाकी प्रोडक्शन फैसिलिटीज मौजूद हैं.

सनी ब्रांड एंडोर्समेंट्स से अच्छा खासा कमा लेते हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो 2-3 करोड़ चार्ज करते हैं.

सनी देओल की कमाई का ज्यादातर हिस्सा एक्टिंग से आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर फीस के अलावा प्रोजेक्ट का प्रॉफिट शेयर भी लेते हैं.

करियर के डाउनउफाल पर चल रहे सनी देओल को गदर 2 ने बड़ा कमबैक दिया है. अटकलें हैं फिल्म के लिए उन्होंने 20 करोड़ चार्ज किए हैं. गदर 3 के लिए उनकी फीस का अमाउंट और बड़ा हो सकता है.