एक्टर गौरव चोपड़ा इन दिनों गदर 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में उन्होंने लेफ्टिनेट कर्नल देवेंद्र रावत की भूमिका निभाई है.
बिग बॉस में जाकर पछताया एक्टर
एक इंटरव्यू के दौरान गौरव ने सलमान खान के शो बिग बॉस पर की. वो बिग बॉस सीजन 10 का हिस्सा रहे हैं.
शो पर बात करते हुए उन्होंने कहा- असल में मुझे बिग बॉस में नहीं जाना चाहिए था. स्वामी ओम संग शो में एक्सपीरियंस काफी डरावना रहा.
'वो हमें बुरी तरह धमकाते थे. दर्शकों को ये भले ही फनी लगता हो, घर के अंदर रह रहे कंटेस्टेंट के लिए ये बहुत बुरा था.'
गौरव का कहना है कि स्वामी काफी डरावने थे. उन्होंने हम पर कालू जादू भी किया.
एक्टर बताते हैं कि 'उनकी हरकतों की वजह से उन्हें सलमान खान से फटकार भी मिलती थी, लेकिन वो नहीं सुधरे और अंत में उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा.'
बता दें बिग बॉस 10 में सेलेब्स के आम आदमी ने भी हिस्सा लिया था. शो के विनर मनवीर गुजर थे.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें, तो गौरव चोपड़ा को गदर 2 से पहले राणा नैयडू में देखा गया था. सीरीज में उन्होंने प्रिंस रेड्डी का रोल निभाया था.