सिर्फ 60 करोड़ में बनी 400 Cr कमाने वाली गदर 2, डायरेक्टर का छलका दर्द, बोले- कम बजट मिला

24 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. मूवी ने 12 दिन में 400 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

कितने करोड़ में बनी गदर 2?

इस सीक्वल के ब्लॉकबस्टर होने पर किसी को भरोसा नहीं था. लीड एक्टर्स को ज्यादातर लोगों से गदर 2 ना करने की सलाह मिली थी. मूवी के फाइनेंसर को भी यकीन नहीं था कि फिल्म इतना तगड़ा बिजनेस करेगी.

एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा का दर्द छलका है. उन्होंने बताया कैसे कम बजट के साथ ये फिल्म बनी है. उन्होंने मूवी के रियल बजट का खुलासा किया.

अनिल शर्मा ने कहा- लोगों का कहना था मैं फिल्में बना नहीं रहा हूं और सनी की मूवीज बिजनेस नहीं कर रही हैं. उत्कर्ष शर्मा नया है. सिमरत और मनीष वाधवा पहली गदर से जुड़े नहीं थे. 

लोगों को लगता था मैं अपने बेटे उत्कर्ष के लिए फिल्म बना रहा हूं. लेकिन गदर एक ब्रांड है. मुझे अपने प्रोजेक्ट पर यकीन था. ये मूवी सिर्फ 60 करोड़ में बनी है. जबकि लोग 600 करोड़ में बनी फिल्मों की बात करते हैं. 

''गदर का फुटफॉल 17.5 करोड़ था. हमें लगा इनमें से 5 करोड़ लोग आज भी गदर देखना चाहेंगे. इसलिए हमने कहानी में ज्यादा बदलाव नहीं किए, हम ऐसी स्टोरी चाहते थे जो लोगों से कनेक्ट करे.''

अनिल शर्मा ने कहा- गदर एक पीरियड फिल्म है लेकिन हमने इसका कोई सेट नहीं बनाया. रियल लोकेशंस पर मूवी शूट की.

हमने VFX का इस्तेमाल नहीं किया. हमने सब रियल किया. वो लोग VFX पर करोड़ों खर्च करते हैं. ये एक्टर्स-डायरेक्टर्स के लिए आसान होता है लेकिन हमने वो रास्ता नहीं चुना.

गदर 2 के बजट को कट-शॉर्ट करने के लिए सनी ने अपनी फीस घटाई है. आज देखिए मूवी अपनी लागत का 6 गुना कमा चुकी है.