सनी का क्रेज, ट्रैक्टर में भरकर गदर मचाने आए फैंस, सिनेमा हॉल के बाहर लगी भीड़

फोटोज- इंस्टाग्राम

10 August 2023

सनी देओल की गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. फैंस के बीच फिल्म का जबरदस्त क्रेज है.

सनी ने फिर उखाड़ा हैंडपंप

लेकिन ये क्रेज इस हद तक होगा ये किसी ने नहीं सोचा था. फैंस ट्रैक्टरों में भरकर फिल्म देखने पहुंच गए. 

एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां लोग सिनेमाहॉल की पार्किंग में लगातार ट्रैक्टर से एंट्री ले रहे हैं. 

ऐसा भी नहीं है कि एक ट्रैक्टर पर एक ही बैठा हो. हर गाड़ी पर कई लोग सवार है. पार्किंग एरिया में जबरदस्त भीड़ लगी दिखी. 

साथ ही लोगों ने ट्रैक्टर्स पर सनी देओल के गदर 2 के पोस्टर्स भी चस्पा किए हुए हैं. साथ ही फैंस जमकर चीयर भी कर रहे हैं.

इसी के साथ कई वीडियोज ऐसे भी वायरल हो रहे हैं, जहां लोग थियेटर्स में नाचते गाते दिखाई दे रहे हैं. 

2001 में जब गदर रिलीज हुई थी, तब भी लोगों में इसी तरह का क्रेज देखा गया था, लोग ट्रक और ट्रैक्टर में भरकर फिल्म देखने आए थे. 

मानना पड़ेगा सनी देओल का वो क्रेज आज भी उसी तरह कायम है. वहीं हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन भी लोगों को बखूबी याद है. 

गदर 2 में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा जैसे एक्टर्स अहम रोल में हैं.