गदर के 500 करोड़ का जश्न, सकीना को भूलीं अमीषा, ग्लैमरस लुक में आईं नजर

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

5 सितंबर 2023

गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.  

अमीषा का सिजलिंग लुक

गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.  

ऐसे में टीम भी पीछे नहीं हैं. जमकर जश्न मनाए जा रहे हैं. पार्टी की जा रही है और सक्सेस को सेलिब्रेट किया जा रहा है.

अमीषा ब्लैक स्लिट गाउन में बेहद सिजलिंग लग रही थीं. बालों को हाई पोनी टेल में टाई किया हुआ था. 

वहीं स्मोकी आई मेकअप किया था. साथ ही अमीषा ने कानों में स्टड्स कैरी किए थे, और हाथ में मैचिंग रिंग और ब्रेसलेट.

अमीषा इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनका ये गॉर्जियस अंदाज देख हर कोई फिदा नजर आया. 

फोटोज पोस्ट कर अमीषा ने लिखा- कल रात की बात है. गदर 2, 500 करोड़ वाली पार्टी के रेडी हुई. 

कमेंट कर हर किसी ने तारीफ की और कहा- उफ्फ इतनी सुंदर सकीना. लाजवाब, तारा सिंह तो मर मिटेगा. 

वैसे अमीषा इन दिनों अपने लुक से ज्यादा अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में हैं. वो हर दिन डायरेक्टर अनिल शर्मा को लेकर नए खुलासे कर रही हैं.