हाथ में हथौड़ा लेकर सनी ने मचाया गदर, डायरेक्टर बोले- साउथ हीरो भी ऐसा नहीं...

28 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गदर 2 का एक पोस्टर है जिसमें सनी देओल हाथ में बड़ा सा हथौड़ा लिए हुए हैं. ट्रेलर में भी ये सीन देखा गया था. 

11 अगस्त को आएगी गदर 2

लेकिन क्या आप इस सीन के पीछे की कहानी जानते हैं. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इसका खुलासा किया है.

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अनिल शर्मा ने कहा- मैं अपनी 10-15 लोगों की टीम के साथ बैठा हुआ थी. क्रू के इन लोगों के साथ हैमर सीन को डिस्कस कर रहा था.

मैंने उनसे पूछा- जो बॉलीवुड और साउथ के बड़े बड़े हीरो हैं, वो ये सीन करते तो कैसा लगता?

जवाब में सभी ने सर्वसम्मति से कहा- वो लोग करते तो भी अच्छा लगता, लेकिन जैसे सनी सर लग रहे हैं, वैसा कोई नहीं लगता.

अनिल शर्मा की इस बात में दम तो है. कई लोग उनकी इस बात से सहमत भी होंगे. गदर में लोग सनी के अलावा किसी और को इमेजिन भी नहीं कर सकते.

ट्रेलर में हाथ में हथौड़ा लेकर सनी देओल दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे. उन्होंने एक-एक कर मौत के घाट उतारा.

सनी देओल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त के दिन गदर मचाने को तैयार हैं. फिल्म में जोरदार एक्शन दिखेगा.

फिल्म के ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. 22 साल बाद देखना होगा गदर 2 क्या धमाल मचाती है.