गदर 2 का भौकाल दुनियाभर में छाया हुआ है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
कब आएगी गदर 3?
गदर 2 की सक्सेस के बाद अब गदर 3 को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. इसी बीच अब गदर 2 की टीम ने तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है.
DNA संग बातचीत में जब गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा से पूछा गया कि क्या तीसरे पार्ट में भी तारा सिंह बनकर सनी देओल वापसी करेंगे?
अनिल शर्मा ने फिलहाल सनी के गदर 3 में होने की बात कंफर्म नहीं की. सवाल पर उन्होंने कहा- इंतजार करिए, आपको पता चल जाएगा.
वहीं, फिल्म में सनी के बेटे बने उत्कर्ष शर्मा ने कहा- मुझे भी अभी कुछ पता नहीं है. उन्होंने (अनिल शर्मा) अभी सारी चीजें अपने अंदर ही दबाकर रखी हैं. लेकिन मुझे इतना पता है कि उनके दिमाग में कुछ तो चल रहा है.
गदर 2 की टीम ने हिंट दिया कि अनिल शर्मा और राइटर के दिमाग में फिल्म को लेकर कुछ तो चल रहा है, लेकिन अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी.
सिमरत कौर बोलीं- मुझे भी कोई आइडिया नहीं था कि क्या होने वाला है. जब मैंने थिएटर में फिल्म देखी थी तो लास्ट में लिखा आया- ‘to be continued’.
'मैंने ये देखकर अनिल सर की तरफ देखा और वो हंसने लगे.' इससे इतना तो साफ है कि गदर 2 की सक्सेस के बाद मेकर्स गदर 3 से धमाका करेंगे.
लेकिन गदर 3 में कौन होगा और ये फिल्म कब आएगी? इन सवालों के जवाब जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
गदर 2 की बात करें तो फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 12 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.