sunny manish

400 करोड़ के पार गदर 2, अब गदर 3 से भौकाल मचाएंगे सनी? डायरेक्टर ने दिया बड़ा हिंट

AT SVG latest 1

23 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Sunny1

गदर 2 का भौकाल दुनियाभर में छाया हुआ है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 

कब आएगी गदर 3?

sunny deol atario 9

गदर 2 की सक्सेस के बाद अब गदर 3 को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. इसी बीच अब गदर 2 की टीम ने तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है. 

sunny 4 1

DNA संग बातचीत में जब गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा से पूछा गया कि क्या तीसरे पार्ट में भी तारा सिंह बनकर सनी देओल वापसी करेंगे?

Esha Deol Sunny Deol 27

अनिल शर्मा ने फिलहाल सनी के गदर 3 में होने की बात कंफर्म नहीं की. सवाल पर उन्होंने कहा- इंतजार करिए, आपको पता चल जाएगा.

Utkarsh Sharma Sunny Deol 3

वहीं, फिल्म में सनी के बेटे बने उत्कर्ष शर्मा ने कहा- मुझे भी अभी कुछ पता नहीं है. उन्होंने (अनिल शर्मा) अभी सारी चीजें अपने अंदर ही दबाकर रखी हैं. लेकिन मुझे इतना पता है कि उनके दिमाग में कुछ तो चल रहा है. 

sunny ameesha 17

गदर 2 की टीम ने हिंट दिया कि अनिल शर्मा और राइटर के दिमाग में फिल्म को लेकर कुछ तो चल रहा है, लेकिन अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. 

simrat kaur 6

सिमरत कौर बोलीं- मुझे भी कोई आइडिया नहीं था कि क्या होने वाला है. जब मैंने थिएटर में फिल्म देखी थी तो लास्ट में लिखा आया-  ‘to be continued’.

utkarsh sharma simrat kaur gadar 2

'मैंने ये देखकर अनिल सर की तरफ देखा और वो हंसने लगे.' इससे इतना तो साफ है कि गदर 2 की सक्सेस के बाद मेकर्स गदर 3 से धमाका करेंगे.

sunny deol atario 3

लेकिन गदर 3 में कौन होगा और ये फिल्म कब आएगी? इन सवालों के जवाब जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. 

gadar 1 3

गदर 2 की बात करें तो फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.  फिल्म ने 12 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.