फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी है. फिल्म की सक्सेस से इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा बेहद खुश हैं.
अमीषा में क्यों है एटीट्यूड?
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अनिल ने फिल्म को लेकर बहुत सारी बातें शेयर की. उन्होंने अमीषा के एटीट्यूड पर भी बात की.
अमीषा संग रिलेशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मेरा रिश्ता कभी किसी के साथ खराब नहीं होता है. तू-तू-मैं-मैं हुई थी, लेकिन ठीक हो गई.
'अमीषा जी का नेचर ऐसा ही है. पिछली गदर के दौरान उनसे थोड़ी बहस हो गई थी.'
'वो बड़े घर की बिटिया हैं. उनके मिजाज थोड़े बड़े हैं, मगर दिल की बुरी नहीं हैं, दिल की अच्छी हैं.'
'बड़े घर की बेटी जो होती है कभी-कभी तुनकमिज़ाज आ जाती है. हम लोग छोटे घर के लोग हैं. हम लोग प्यार मोहब्बत से रहते हैं.'
'वो भी प्यार से रहती हैं, लेकिन थोड़ा सा एटीट्यूड, एक अदा है उनमें जो कभी-कभी टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती है, लेकिन इंसान अच्छी हैं.'
डायरेक्टर ने ये भी कहा- गदर के वक्त अमीषा एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस नहीं थीं, पर उन्होंने उन्हें सकीना के रोल के लिए चुना, क्योंकि उनका व्यक्तिव उस रोल के लिए फिट था.
अनिल शर्मा ने कहा- हमने उन्हें सकीना के रोल के लिए ट्रेन किया और पर्दे पर उनका किरदार निखर कर आया.
बता दें 'गदर 2', 2001 में रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' का सीक्वल है.