एंटी-मुस्लिम फिल्म नहीं 'गदर 2', डायरेक्टर बोले- बिना कुछ देखे...

6 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' 500 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. पर कई लोगों का कहना है कि यह एंटी मुस्लिम मूवी है. 

अनिल शर्मा ने कही ये बात

फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने लोगों के इस बयान का खारिज किया है. उनका कहना है कि कहां है 'गदर 2' एंटी मुस्लिम. बल्कि फिल्म तो यूनिटी की बात करती है. 

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा- कहां है फिल्म एंटी-मुस्लिम. मुझे लगता है कि जो लोग ये बातें कर रहे हैं, उन्होंने फिल्म देखी ही नहीं है."

"उन्हें कहिए कि वे लोग जाकर फिल्म देखें. यह फिल्म न तो एंट-मुस्लिम है और न ही एंटी-पाकिस्तानी."

"यह एक ह्यूमन फिल्म है. बल्कि हम तो कहेंगे कि कोई इंसान गीता और कुरान को एक साथ क्यों नहीं अपना सकता है? हमने फिल्म में कई अच्छे किरदार दिखाए हैं, जैसे मौसी का."

"एक्ट्रेस सिमरत कौर की फैमिली को भी कितना अच्छा दिखाया है. हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं. मुस्लिम हमारी सबसे बड़ी ऑडियन्स रही है."

"वो हमारे दिल के बहुत करीब हैं. हम किसी के भी खिलाफ नहीं खड़े हैं और न ही हमने कुछ भी एंटी दिखाया है."

"मुझे लगता है कि जिन भी लोगों ने फिल्म का रिव्यू किया है, उन्होंने शायद गलत समझ लिया है."

बता दें कि 'गदर 2', साल 2001 में आई फिल्म 'गदरः एक प्रेम कथा' की सीक्वल है. सनी ने फिल्म में तारा सिंह और अमीषा ने सकीना का किरदार निभाया है.