गदर 2 के डायरेक्टर ने किस पर कसा तंज? बोले- एक्टर स्टूडियो से बाहर नहीं जाते

7  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का कलेक्शन 500 करोड़ के पार पहुंच चुका है. फिल्म ने बजट से दोगुनी कमाई कर ली है. 

अनिल शर्मा ने किस पर साधा निशाना?

वहीं अब डायरेक्टर अनिल शर्मा ने Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं. उन्होंने कहा- जब गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो लोगों ने VFX को लेकर शिकायत की. 

'आज कल की ऑडियंस CGI की आदी हो चुकी है. इसलिए उन्हें रियल चीजें समझ नहीं आती हैं. हमारे पास  VFX पर खर्च करने के लिए 50 या 60 करोड़ रुपये नहीं थे.'

'स्टूडियो पर इन दिनों बहुत पैसा खर्च किया जा रहा है. VFX का बजट 100 करोड़ भी पहुंच सकता था. इसलिए हमने सबकुछ वास्तविक रूप से शूट करने का फैसला किया.'

'फिल्म का ट्रेलर देखने बाद जब लोगों ने मुझसे VFX की शिकायत की, तो मैंने सोचा कि इन लोगों ने सोचना-समझना छोड़ दिया. उन्हें एहसास नहीं था कि फिल्म में VFX यूज नहीं किए गए.'

'पिछले 15 सालों में इन सब चीजों का इतना इस्तेमाल हुआ है कि लोगों को VFX वाली मूवीज की आदत लग गई है. अब कोई भी कैमरे पर शूटिंग नहीं कर रहा है.'

'एक्टर्स स्टूडियो से बाहर नहीं निकलते हैं. क्रू बाहर शूटिंग करता है और फिर वो फेस-रिप्लेसमेंट तकनीकों का उपयोग करते हैं.'

'हम भीषण गर्मी में बाहर गए और कड़ी मेहनत की, और अब हम अपने परिश्रम का फल भोग रहे हैं.'

अनिल शर्मा ने क्लीयर कर दिया कि 'गदर 2' की शूटिंग पूरी तरह से रियल थी और उसमें किसी तरह के VFX का इस्तेमाल नहीं किया गया है.