सनी के अलावा किसमें तारा सिंह बनने का दम? 'गदर' के डायरेक्टर बोले- बॉलीवुड में कोई नहीं

5 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. तारा सिंह के रोल में सनी देओल ने फैंस का दिल जीत लिया.

गदर 2 का भौकाल

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. इसने 24 दिनों में सबसे तेजी से 500 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड बना लिया है. ये सनी की पहली 500 करोड़ी मूवी है.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा से मौजूदा जनरेशन के एक्टर का नाम बताने को कहा गया. जो उनके हिसाब से तारा सिंह के किरदार के साथ न्याय कर पाए.

डायरेक्टर ने जवाब में किसी बॉलीवुड एक्टर का नाम नहीं लिया. उन्हें साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर तारा सिंह के लिए परफेक्ट चॉइस लगे.

अनिल शर्मा ने कहा- मुझे यंग एक्टर्स में से कोई इस रोल के लिए सही नहीं लगता. बॉम्बे में तो नहीं है, साउथ में फिर भी है थोड़ा.

तारा सिंह का रोल जूनियर एनटीआर जैसा कोई बंदा प्ले कर सकता है. उनकी जो इमेज है वो इस रोल के काम आ सकती है. बाकी बॉम्बे में तो इसे कोई नहीं कर सकता.

लोगों को अनिल शर्मा की ये चॉइस पसंद आ रही है. उनका कहना है जूनियर एनटीआर तारा सिंह के रोल में परफेक्ट लगेंगे. ये मजेदार आइडिया है.

बात करें फिल्म की तो, गदर 2 सनी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. मूवी की नॉनस्टॉप कमाई 25 दिन बाद भी जारी है.

सनी की ये फिल्म 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इसने पठान और बाहुबली जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है.