'इसमें हिंदू-मुसलमान बहुत है', गदर की कहानी सुनकर बोले थे गोविंदा

29 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'गदर 2' की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है. फिल्ममेकर और स्टारकास्ट फिल्म की सक्सेस से बेहद खुश नजर आ रही है. 

गोविंदा को ऑफर हुई थी गदर?

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इससे जुड़ी कई अनसुनी बातें शेयर की. उनसे पूछा गया क्या फिल्म के लिए गोविंदा उनकी पहली पसंद थे?

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- नहीं. हमेशा से ही सनी देओल 'गदर' के लिए उनकी पहली पसंद थे. उन्होंने कभी गोविंदा को ये फिल्म ऑफर नहीं की है.

वो बताते हैं- मैंने उनके साथ 'महाराजा' नाम की फिल्म की थी. एक दिन मैं उन्हें 'गदर' की कहानी सुना रहा था. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं ये फिल्म नहीं कर सकता. 

'उन्होंने सोचा कि मैं उन्हें फिल्म में साइन करना चाहता हूं. इसलिए उन्हें कहानी सुना रहा हूं.'

'गोविंदा ने मुझसे कहा कि मैं ये फिल्म नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा हिंदू मुस्लिम है.'

अनिल शर्मा कहते हैं, 'गोविंदा को ये गलतफहमी हो गई होगी कि मैं उन्हें फिल्म में साइन करना चाहता हूं. वो फिल्म के लिए बुरी पसंद नहीं थे.'

'वो उस समय के सुपरस्टार थे. पर मैं एक पंजाबी हीरो चाहता था और वो सिर्फ सनी देओल ही हो सकते थे. '

 बता दें, 'गदर एक प्रेम कथा' 2001 में रिलीज हुई थी. वहीं अब 22 साल बाद जब 'गदर 2' रिलीज हुई, तो इसने भी धमाल मचा दिया.