गदर 2 को मिलेगा ऑस्कर? डायरेक्टर ने शुरू की तैयारी, बोले- ये फिल्म डिजर्व करती है

1 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गदर 2 की सक्सेस से फिल्म की पूरी टीम खुश है. मूवी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एक ऐसी खबर जो सनी के फैंस को खुश कर देगी.

अनिल शर्मा का खुलासा

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फैंस को सेलिब्रेशन का मौका दिया है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो मूवी को ऑस्कर्स में भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं.

उन्होंने बताया गदर 2 को ऑस्कर्स के लिए भेजे जाने की एप्लीकेशन के प्रोसीजर को डायरेक्टर की टीम देख रही है.

अनिल ने बताया कि लोग उन्हें बार-बार गदर 2 को ऑस्कर के लिए भेजने को बोल रहे हैं. वो कहते हैं- गदर एक प्रेम कथा एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नहीं गई थी. नहीं मालूम गदर 2 वहां तक कैसे पहुंचेगी.

''लेकिन हम इस पर काम कर रहे हैं. गदर 2 को ऑस्कर के लिए जाना चाहिए. ये फिल्म ऑस्कर डिजर्व करती है. गदर भी ये सम्मान पाना डिजर्व करती थी.''

गदर- एक प्रेम कथा 1947 के बंटवारे पर बेस्ड थी. हमने इस कहानी को अलग ढंग से पेश किया था. वो नई और ऑरिजनल कहानी थी. गदर 2 भी नई और ऑरिजनल स्टोरी है.

अनिल शर्मा ने कहा कि वो पिछले 40 साल से इंडस्ट्री में हैं. लेकिन आज तक उन्हें उनकी फिल्मों के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिले.

अनिल शर्मा ने कहा- मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन हम भी अवॉर्ड चाहते हैं. डायरेक्टर को लगता है ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने कभी अवॉर्ड के लिए लॉबिंग नहीं की.

''मैं 40 साल से फिल्में बना रहा हूं. चाहे अच्छी बनी या बुरी, लेकिन मैंने दिल से जो फील किया वो बनाया. जब लोग प्यार देते हैं मैं खुश होता है. जब नहीं देते तो दुखी होता हूं.''

''तब मैं अपनी गलतियों को सुधारने पर काम करता हूं. क्योंकि ऑडियंस कभी गलत नहीं हो सकती. जो गलत होता है वो फिल्ममेकर है.''