सीमा-सचिन की लव स्टोरी से अब तो पूरी दुनिया की वाकिफ है. हर कोई इसी के बारे में बात करता या अपनी राय देता दिख रहा है.
गदर 2 डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी इनकी प्रेम कहानी पर अपना ओपिनियन शेयर किया और अपनी फिल्म की स्टोरी से रिलेट की.
अनिल ने कहा- प्यार की कोई सरहद नहीं होती. ये एक अच्छी चीज है. सफर चलते रहना चाहिए. कोई पाकिस्तान से यहां आए या भारत से वहां जाए. मुझे लगता है बॉर्डर होना ही नहीं चाहिए.
इस सरहद को ही खत्म कर देना चाहिए. सब कुछ भारत ही बन जाना चाहिए. सब एक देश बन जाएंगे तो सारी मुसीबत ही खत्म हो जाएगी. करोड़ों रुपये इसी वजह से बर्बाद हो जाते हैं.
इसलिए मेरी फिल्म में भी एक ऐसा डायलॉग है. लेकिन फिल्म सिर्फ एक इम्प्रेशन दिखाती है. लेकिन वो लोग इस प्यार से इंस्पायर हो रहे हैं. इसलिए मैंने कहा प्यार की कोई सीमा नहीं है.
प्यार कोई सरहद नहीं मानता, प्यार किसी भी सरहद से परे है. लेकिन, हर आदमी, हर देश की अपनी-अपनी बातें होती हैं, इस वक्त मैं ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा.
अनिल शर्मा की डायरेक्ट की फिल्म गदर 2 में सनी देओल-अमीषा पटेल की धमाकेदार जोड़ी के साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी नजर आएंगे. फिल्म 11 अगस्ते को रिलीज होगी.
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को मोबाइल पर पबजी खेलते हुए भारत के सचिन से प्यार हो गया था. अवैध तरीके से वो भागकर भारत आ गई.
लेकिन नोएडा पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच पाई. सीमा और सचिन दोनों को ही कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद से फिलहाल वे जमानत पर रिहा हैं.