Snapinsta.app 343070241 972460147088496 2286761813490791092 n 1080

ऐश्वर्या होती गदर की हीरोइन! डायरेक्टर ने खोला राज, बताया कहां हुई गड़बड़?

AT SVG latest 1

29 Sept 2023

Credit: Instagram

sunny thumb

फिल्म गदर 2 ने सालों बाद लौटकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा. सनी की फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े. 

अमीषा नहीं थी पहली पसंद

Credit: Instagram

ameesha patel gadar 2 1

तारा सिंह और सकीना के रोल में अमीषा पटेल-सनी देओल ने धमाल मचाया. लेकिन क्या आप जानते हैं अमीषा मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं.

anil sharma 3

एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि गदर के लिए अमीषा की कास्टिंग से पहले उन्होंने कई हीरोइनों के नाम पर विचार किया था, इनमें काजोल-ऐश्वर्या राय भी शामिल थीं.

anil sharma 1

वो कहते हैं- मेरे दिमाग में कई सारी हीरोइनों के नाम थे. मैंने उन्हें स्क्रिप्ट भी बताई, 2 एक्ट्रेसेज ने इसे पसंद किया और कुछ ने मूवी को रिजेक्ट कर दिया था.

anil sharma 6

हालांकि अनिल ने हीरोइनों के मूवी रिजेक्ट करने की वजह नहीं बताई. उन्होंने कहा कि जी स्टूडियो ने एक एक्ट्रेस से बात की थी. वो सकीना बनने को तैयार थी.

cropped gadar 2 sunny deol and ameesha patel

लेकिन उस एक्ट्रेस ने सकीना का रोल करने के लिए भारी भरकम फीस मांगी थी. क्योंकि फिल्म का बजट टाइट था इसलिए ने उन्हें हीरोइन और अमरीश पुरी में से किसी एक को चुनने को कहा गया था.

anil sharma 8

आखिर में अनिल शर्मा ने अमरीश पुरी को चुना. डायरेक्टर के मुताबिक, अमरीश पुरी फिल्म के लिए जरूरी थे. उनके बिना ये मूवी नहीं बन सकती थी.

gadar 28

मालूम हो, दिग्गज एक्टर ने मूवी में विलेन अशरफ अली का पावरफुल रोल प्ले किया था. इसके लिए अमरीश पुरी आज भी याद किए जाते हैं.

anil sharma 4

अनिल शर्मा ने बताया कि अमरीश पुरी की कास्टिंग पर फैसला लेने के बाद उन्होंने प्रोड्यूसर्स को कहा था कि वो मूवी के लिए नए चेहरे को कास्ट करेंगे.

gadar 5 1

गदर- एक प्रेम कथा के बाद फिल्म गदर 2 ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की. मूवी ने इंडिया में 542.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसने पठान के लाइफलाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है.