सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स पर तहलका मचा रही है. फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और कमाई लगातार जारी है.
सनी पर बेटे ने लुटाया प्यार
फिल्म की ताबड़तोड़ सक्सेस से पूरा देओल परिवार बेहद खुश है. बीते कई दिनों से सनी देओल और उनकी पूरी फैमिली गदर 2 की सक्सेस का जश्न मना रही है.
अब सनी के छोटे बेटे राजवीर देओल ने अपने पापा की फिल्म के 500 करोड़ का आंकड़ा छूने पर उनपर प्यार लुटाया है और खास अंदाज में उन्हें बधाई भी दी है.
राजवीर देओल ने पापा सनी देओल संग कई अलग तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म दोनों के ट्रेलर लॉन्च की हैं, तो कुछ फोटोज गदर 2 की सक्सेस पार्टी की हैं.
हर तस्वीर में सनी का उनके बेटों संग खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रहा है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं.
राजवीर देओल ने पापा संग तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस पर आप पर गर्व है पापा. आप इसके हकदार हैं.
सनी देओल की गदर 2 की बात करें तो फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है. 26 दिन में फिल्म ने 506.27 रुपये का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है.
वहीं, राजवीर देओल की बात करें तो वो फिल्म दोनों ने बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.
राजवीर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया भी अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं. देखते हैं फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.