दुनियाभर में सनी देओल की गदर 2 का डंका बज रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है.
इमोशनल हुए सनी देओल
इंडिया के साथ विदेश में भी सनी की फिल्म का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. गदर 2 ने 12वें दिन भी तगड़ी कमाई करते हुए 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म की धुआंधार कमाई और फैंस के प्यार को देखकर सनी की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने फैंस का खास अंदाज में शुक्रिया अदा किया है.
फिल्म के 400 करोड़ कमाने पर सनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में सनी इमोशनल होते दिखाई दे रहे हैं. उनकी आंखों में खुशी के आंसू देख फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं.
चेहरे पर मुस्कान और नम आंखों के साथ सनी ने कहा-सभी को हेलो...आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद.
'आप लोगों को गदर 2 इतनी पसंद आई, मैंने कभी सोचा भी नहीं था. हम लोग 400 करोड़ पार कर चुके हैं और आगे जाएंगे.'
'लेकिन ये सब आप लोगों की वजह से हुआ है, क्योंकि आप लोगों को फिल्म पसंद आई, आपको तारा सिंह और सकीना पसंद आए, पूरा परिवार पसंद आया. '
'इसलिए थैंक्यू...थैंक्यू...थैंक्यू...', सनी देओल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में भी थैंक्यू लिखा है. साथ ही हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाकर फैंस का शुक्रिया अदा किया.
फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट दर्शकों को देने पर फैंस सनी देओल के दीवाने हो रहे हैं और उन्हें रियल हीरो बता रहे हैं. वैसे आको गदर 2 कैसी लगी?