2023 की दूसरी बड़ी फिल्म बनी गदर 2 कमाई के मामले में इतिहास रच रही है. मूवी 500 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है.
सनी की फिल्मों का बनेगा सीक्वल?
22 साल बाद गदर 2 लेकर लौटे सनी की फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. मूवी की सक्सेस ने सनी के स्टारडम को पीक पर ला दिया है.
फैंस सनी की दूसरी सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल की भी मांग कर रहे हैं. हर किसी की अपनी अलग डिमांड है. जानते हैं फैंस सनी की किस फिल्म का सीक्वल देखना चाहते हैं.
सबसे पहले तो गदर 3 की बात हो जाए, मेकर्स ने हिट फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का हिंट दिया है. फैंस भी गदर 3 चाहते हैं. फिल्म मोस्ट अवेटेड सीक्वल्स में से एक है.
बॉर्डर 2 बनने की अटकलें तेज हैं. हालांकि सनी ने इन खबरों को गलत बताया है. बॉर्डर को लोगों का बेशुमार प्यार मिला था.
मल्टीस्टारर फिल्म में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल प्ले किया था. फिल्म 90s की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवीज में शामिल रही थी.
'मां तुझे सलाम' 2 बनना तय है. इसका सीक्वल 'बाहुबली' के राइटर विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं. प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल का कहना है सनी ने फिल्म के लिए हां कह दी है.
हालांकि 'मां तुझे सलाम' ने खास कमाल नहीं किया था. लीड रोल में सनी देओल, तब्बू, अरबाज खान और ओम पुरी थे. देखना होगा इसका सीक्वल कितना धमाकेदार होता है.
द हीरो- लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई का सीक्वल भी फैंस देखना चाहते हैं. सनी, प्रियंका और प्रीति की मूवी ने रिकॉर्डतोड़ कमाई नहीं की थी. लेकिन मेकर्स ने देशभक्ति के जज्बे को खूब भुनाया था.
सनी की दामिनी, घातक का सीक्वल भी लोग देखना चाहते हैं. मगर इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. अभी के लिए आप गदर 2 को एंजॉय करें.