बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी गदर 2, शाहरुख की 'जवान' से क्लैश पड़ेगा भारी

6 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. चौथे हफ्ते में भी मूवी मजबूती से अपनी पकड़ बनाए हुए है. 

गदर 2 से टकराएगा 'जवान'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गदर 2 ने 26वें दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. 

इस बीच एक बात गौर करने वाली है कि गदर 2 का कलेक्शन चौथे हफ्ते में धीरे-धीरे गिर रहा है. मूवी 2-3 करोड़ से ज्यादा नहीं कमा पा रही है.

कलेक्शन गिरने के बावजूद मूवी के चौथे हफ्ते तक सिनेमाघरों में बने रहने और करोड़ों कमाने के लिए इसकी सराहना की जानी चाहिए.

जल्द गदर 2 प्रभास की मूवी बाहुबली 2 हिंदी के कलेक्शन (510.99 करोड़) से आगे निकल जाएगी. लेकिन सनी की फिल्म का पठान के लाइफटाइम कलेक्शन की बराबरी करना मुश्किल लगता है.

शाहरुख खान की पठान ने इंडिया में 543 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस आंकड़े तक पहुंचना सनी की फिल्म के लिए संभव नजर नहीं आता.

फिल्म गदर 2 हिंदी की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर किंग खान की पठान का दबदबा है.

अब 7 सितंबर को गदर 2 को टक्कर देने आ रही है शाहरुख खान की फिल्म जवान. फिल्म के फर्स्ट शोज को पाने की लोगों में होड़ मची है.

जवान के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद गदर 2 की कमाई और गिर सकती है. फिल्म पांचवें हफ्ते में क्या कमाल दिखाती है, ये देखना मजेदार होगा.