Screenshot 2023 06 19 142236 1

सनी देओल के लिए लकी हैं बहू द्रिशा, गदर 2 हुई सुपरहिट, ईशा संग दिखी बॉन्डिंग

AT SVG latest 1

15 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

sunny ameesha 8

गदर 2 ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है. सनी देओल की मूवी ने ओपनिंग वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है.

गदर 2 को मिली बड़ी सक्सेस

Esha Deol Sunny Deol 27

बैक टू बैक फ्लॉप की मार झेल रहे सनी देओल ने गदर 2 की बदौलत सालों बाद बॉक्स ऑफिस सक्सेस देखी है.

sunny deol atario 9

गदर 2 के हिट होने से सनी काफी खुश हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सक्सेस का क्रेडिट वो अपनी बहू द्रिशा आचार्य को भी देते हैं.

karan 5 1

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि सनी का मानना है उनकी बहू घर की लक्ष्मी हैं. द्रिशा देओल परिवार के लिए लकी चार्म हैं.

karan deol and drisha acharya 3

इसी साल सनी के बेटे करण की शादी द्रिशा से हुई है. शादी धूमधाम से हुई. वेडिंग में देओल खानदान ने खूब एंजॉय किया. 

Esha Deol Sunny Deol 3

गदर 2 की हिट के अलावा, सालों बाद ये मौका आया जब धर्मेंद्र का दोनों परिवार दिखा. ईशा देओल ने भाई सनी को खूब सपोर्ट किया. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. 

Esha Deol Sunny Deol 24

सालों बाद सनी और बॉबी अपनी बहन ईशा-अहाना संग पब्लिकली दिखे. सभी ने साथ में पैप्स को फोटो पोज दिए. 

sunny deol and ameesha patel 4

गदर की सफलता के बाद सनी को कॉन्फिडेंस हो गया है कि ऑडियंस अभी भी उन्हें पसंद करती है. लोग चाहते हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा फिल्में करें.

sunny deol atario 2

गदर 22 साल बाद सिनेमाघरों में आई और सचमुच गदर मचा दिया. तारा सिंह और सकीना को देख फैंस गदगद हो गए हैं.

Sunny1

सिनेमाहॉल में लोग गदर के गानों पर डांस कर रहे हैं. फैंस ट्रैक्टर लेकर थियेटर्स पहुंच रहे हैं. सनी फैंस का क्रेजी मोड दिख रहा है.