गदर 2 ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है. सनी देओल की मूवी ने ओपनिंग वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है.
गदर 2 को मिली बड़ी सक्सेस
बैक टू बैक फ्लॉप की मार झेल रहे सनी देओल ने गदर 2 की बदौलत सालों बाद बॉक्स ऑफिस सक्सेस देखी है.
गदर 2 के हिट होने से सनी काफी खुश हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सक्सेस का क्रेडिट वो अपनी बहू द्रिशा आचार्य को भी देते हैं.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि सनी का मानना है उनकी बहू घर की लक्ष्मी हैं. द्रिशा देओल परिवार के लिए लकी चार्म हैं.
इसी साल सनी के बेटे करण की शादी द्रिशा से हुई है. शादी धूमधाम से हुई. वेडिंग में देओल खानदान ने खूब एंजॉय किया.
गदर 2 की हिट के अलावा, सालों बाद ये मौका आया जब धर्मेंद्र का दोनों परिवार दिखा. ईशा देओल ने भाई सनी को खूब सपोर्ट किया. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी.
सालों बाद सनी और बॉबी अपनी बहन ईशा-अहाना संग पब्लिकली दिखे. सभी ने साथ में पैप्स को फोटो पोज दिए.
गदर की सफलता के बाद सनी को कॉन्फिडेंस हो गया है कि ऑडियंस अभी भी उन्हें पसंद करती है. लोग चाहते हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा फिल्में करें.
गदर 22 साल बाद सिनेमाघरों में आई और सचमुच गदर मचा दिया. तारा सिंह और सकीना को देख फैंस गदगद हो गए हैं.
सिनेमाहॉल में लोग गदर के गानों पर डांस कर रहे हैं. फैंस ट्रैक्टर लेकर थियेटर्स पहुंच रहे हैं. सनी फैंस का क्रेजी मोड दिख रहा है.