Source: Instagram
20 Feb 2023
गदर 2 में सनी देओल से भिड़ेगा ये एक्टर, जबरदस्त बॉडी-फिटनेस देख छूटेंगे पसीने!
गदर 2 में कौन बनेगा विलेन
सनी देओल की फिल्म गदर 2 का जबरदस्त बज है. तारा-सकीना को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
फिल्म को लेकर अब अहम डिटेल सामने आई है. मूवी में विलेन कौन बनेगा, इसका खुलासा हुआ है.
गदर 2 में रोहित चौधरी विलेन का रोल निभाएंगे. उन्होंने अपने रोल को लेकर मजेदार खुलासा किया है.
रोहित ने बताया कि पहले उनका फिल्म में रोल छोटा था. मगर उनकी उम्दा एक्टिंग को देख डायरेक्टर ने उनका रोल एक्सटेंड कर दिया.
इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे और डायरेक्टर अनिल शर्मा लंबे समय से दोस्त हैं. दोस्ती की खातिर डायरेक्टर ने उन्हें रोल दिया था.
पहले उनका पार्ट बहुत छोटा था. लेकिन बाद में उनका मूवी में फुल फ्लेज्ड रोल कर दिया गया.
Video Credit: Instant Bollywood
रोहित ने बताया कि वो गदर 2 में सेकंड विलेन होंगे. इस किरदार को निभाते हुए उन्हें बहुत मजा आया.
Video Credit: Instant Bollywood
गदर 2 के अलावा रोहित फिल्म अपने 2 में भी अहम रोल निभा रहे हैं. इसमें वे बॉक्सर के रोल में दिखेंगे.
Video Credit: Instant Bollywood
रियल लाइफ में रोहित फिटनेस फ्रीक हैं. मस्कुलर बॉडी, एब्स और डोले-शोले उनकी दमदार पर्सनैलिटी को दिखाती है.
Video Credit: Instant Bollywood
एक्टर की फिटनेस कईयों के लिए इंस्पिरेशन है. उनके वर्कआउट वीडियो वायरल रहते हैं.
Video Credit: Instant Bollywood