अक्षय से होगा सनी देओल का क्लैश, एक्टर बोले- फर्क नहीं पड़ता, कोई बराबरी नहीं

फोटोज- इंस्टाग्राम

24 July 2023

बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को बड़ा धमाका होने वाला है, क्योंकि इसी दिन इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्में गदर-2 और ओह माय गॉड-2 (OMG 2) एक साथ दस्तक देने जा रही हैं.

OMG 2 संग गदर-2 के क्लैश पर क्या बोले सनी देओल?

सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों के क्लैश को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. सनी देओल से जब एक इंटरव्यू में OMG-2 से गदर-2 के क्लैश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा? आइए जानते हैं...

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लैश पर सनी देओल ने बताया कि साल 2001 में जब उनकी फिल्म गदर रिलीज हुई थी, तब उसका क्लैश आमिर खान की लगान से हुआ था. एक्टर ने कहा कि अच्छी फिल्मों की तुलना नहीं करनी चाहिए. 

सनी देओल बोले- गदर ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था, जबकि लगान का बिजनेस काफी कम था. मुझे समझ नहीं आता कि लोग कंपेयर क्यों करते हैं.

'लोगों को लगा था कि गदर पुराने टाइप की मसाला पिक्चर है. इसमें पुराने टाइप के गाने हैं. वहीं, दूसरी तरफ लगान को लेकर लोगों को लगा था कि वो एक क्लासिक फिल्म है.'

'फिल्मों के बारे में बात करने वाले सो कोल्ड लोगों ने गदर को पूरी तरह से ख़त्म कर दिया था. लेकिन फिर फैंस ने गदर को इतना प्यार दिया कि यह उनकी फिल्म बन गई.' 

'मुझे याद है कि अवॉर्ड शो में भी गदर का मजाक उड़ाया गया था, लेकिन हमें इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ा. मेरी कई दूसरी फिल्मों के साथ भी ऐसा हो चुका है. फिल्मों का कोई कंपैरिजन नहीं है, लेकिन लोगों को ऐसा करना अच्छा लगता है. '

सनी देओल ने आगे कहा- मैं बस इतना कहने की कोशिश कर रहा हूं कि जो फिल्में ज्यादा अच्छी होती हैं फिर भी आप उन्हें दूसरी फिल्म की बराबरी में ले आते हैं, जिस चीज की बराबरी नहीं है तो मत करो. 

गदर 2 की बात करें तो इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी  सनी देओल के अपोजिट अमीषा पटेल दिखेंगी. 

वहीं, OMG 2 में अक्षय कुमार लीड रोल में है. फिल्म में यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में दिखेंगे. वैसे आप कौन सी फिल्म के लिए ज्यादा एक्साइटेड हैं?