एक तरफ गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम लहरा रही है, तो वहीं फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल शॉकिंग बयान दे रही हैं.
गदर 2 के डायरेक्टर पर भड़कीं अमीषा
अमीषा पटेल ने अब एक बार फिर गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर निशाना साधा है. News18 को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अनिल शर्मा संग अपनी इक्वेशन का सच बताया है.
एक्ट्रेस बोलीं- बहुत सारे लोग मुझसे अनिल शर्मा संग मेरे रिलेशनशिप के बारे में पूछ रहे हैं. मैं आज सबको बता दूं कि हमारा रिश्ता कभी भी अच्छा नहीं रहा.
'लेकिन फिर भी वो मेरे लिए परिवार जैसे हैं और हमेशा रहेंगे. जैसे परिवार संग आप हमेशा साथ नहीं रहते हो, लेकिन फिर भी आप एक फैमिली ही रहते हो. हमारा बॉन्ड भी कुछ ऐसा है.'
अमीषा ने आगे कहा कि सकीना का किरदार फिल्म के राइटर शक्तिमान ने क्रिएट किया था. एक्ट्रेस को अनिल शर्मा ने नहीं, बल्कि प्रोडक्शन हाउस ने कास्ट किया था.
एक्ट्रेस बोलीं कि वो गदर 1 का हिस्सा भी प्रोड्यूसर नितिन कैनी की वजह से बनी थीं. वरना अनिल शर्मा तो उनकी जगह ममता कुलकर्णी को फिल्म में लेना चाहते थे.
अमीषा ने ये भी बताया कि अनिल शर्मा तारा सिंह के रोल के लिए गोविंदा को लेना चाहते थे, लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने सनी को लेने की बात की थी. एक्ट्रेस बोलीं कि सनी और प्रोडक्शन हाउस की वजह से ही वो गदर फिल्म का हिस्सा बनी थीं.
वहीं, कुछ समय पहले अमीषा ने कुछ ट्वीट्स करके अनिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके पैसे नहीं दिए हैं, लेकिन फिर बाद में एक्ट्रेस ने ट्वीट्स डिलीट कर दिए थे.
अब इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि अनिल शर्मा ने उन्हें उनके ट्वीट्स डिलीट करने की रिक्वेस्ट की थी. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके पास अनिल शर्मा के चैट्स के प्रुफ भी हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास अनिल शर्मा के कई वीडियोज भी हैं, जिसमें उन्होंने उनसे कई वादे किए थे, लेकिन कुछ भी पूरा नहीं किया.
एक्ट्रेस ने कहा कि अगर अनिल शर्मा किसी भी चीज से मुकरेंगे तो वो उन्हें उनके सभी चैट्स और वीडियोज दिखा देंगी.
अमीषा आगे बोलीं कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो पिछले 23 साल से अनिल शर्मा से कितना लड़ रही हैं, वो उनके लिए हमेशा एक फैमिली ही रहेंगे.