मां का रोल करने पर अमीषा को मिले ताने, एक्ट्रेस बोलीं- गदर को कहा था गटर 

27 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

26 जुलाई को गदर 2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म के मेकर्स और स्टारकास्ट ने दिल खोल कर बात की. 

अमीषा ने किया खुलासा 

इस दौरान गदर की सकीना यानी अमीषा पटेल ने भी चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया. 

वो कहती हैं- जब अनिल जी ने मुझे गदर की कहानी सुनाई थी, तो कई लोग थे जिन्होंने मुझे काफी कुछ कहा. 

'वो इंडस्ट्री के बड़े लोग हैं. मैं नाम नहीं लेना चाहूंगी. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम ये रोल क्यों कर रही हो.' 

'उस वक्त मैं सलमान खान की फिल्म में कॉलेज गर्ल का रोल कर रही थी. अजय देवगन और ऋतिक रोशन की मूवी में भी कॉलेज गर्ल का रोल किया था.'

'जब मुझे गदर का ऑफर आया, तो कहो ना प्यार है रिलीज नहीं हुई थी. लोगों ने मुझसे कहा कि मैं मां की भूमिका नहीं कर पाऊंगी.'

'गदर की रिलीज से पहले लोगों ने इसे गटर कहा. पर मुझे चैलेंज पसंद हैं. इसलिए मैंने इसे स्वीकार किया.'

अमीषा से पहले सनी देओल ने भी कहा था कि जब गदर बनी थी, तो लोगों ने इसे सुपरफ्लॉप बताया था.

पर 2001 में जब फिल्म रिलीज हुई, तो सबकी सोच बदल गई. वहीं अब 11 अगस्त को गदर 2 रिलीज को तैयार है.