अमीषा का खुलासा, गदर 2 करने पर इंडस्ट्री से मिली थी वॉर्निंग, लोगों ने कहा था- कौन देखेगा फिल्म?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

23 अगस्त 2023

एक्ट्रेस अमीषा पटेल इस समय सातवें आसमान पर हैं. वो गदर 2 की धुआंधार सक्सेस को काफी एन्जॉय कर रही हैं.

अमीषा ने किया खुलासा

एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि गदर 2 साइन करने से पहले उन्हें कई लोगों ने वॉर्न किया था और कहा था कि उन्हें ये फिल्म नहीं करनी चाहिए.

अमीषा ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में कहा कि गदर 2 करने से पहले वो बहुत ज्यादा नर्वस थीं, क्योंकि उन्हें लोगों ने कहा था कि ओटीटी के टाइम में ऑडियंस को थिएटर्स में लाना काफी मुश्किल है.

कई लोगों ने अमीषा से ये भी कहा था कि गदर का दूसरा पार्ट कोई नहीं देखेगा.

एक्ट्रेस बोलीं-कई लोगों ने सवाल पूछे थे कि क्या लोग फिल्म देखने जाएंगे? कुछ लोगों ने कहा था कि सिनेमा का ये एरा खत्म हो चुका है.

'लोग घर पर बैठकर अपने फ्री टाइम में ओटीटी पर ही फिल्में देखना चाहते हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने अमीषा से ये भी कहा था कि कुछ लोग तारा सिंह और सकीना को देखने के लिए फिल्म देख सकते हैं.'

एक्ट्रेस ने बताया- ये सब इंडस्ट्री और बाहर के लोगों ने कहा था. यहां तक कि मेरी फैमिली और दोस्तों ने भी मुझसे ये कहा था. मुझे पता है कई लोगों को फिल्म को लेकर डाउट था.

लेकिन गदर 2 रिलीज के बाद से ही रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. 12 दिनों के अंदर फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.