फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सनी देओल और अमीषा पटेल जल्द ही फिल्म 'गदर 2' के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.
सनी-अमीषा दिखेंगे साथ
अमीषा ने इस फिल्म को लेकर अपने इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने बताया कि गदर 2 में सबकुछ पहले जैसा ही देखने को मिलेगा.
उनसे पूछा गया कि गदर से लेकर अभी तक उनके हीरो सनी देओल में क्या बदलाव हुआ है. इसके जवाब में अमीषा से बड़ी बात कही.
उन्होंने कहा, 'सनी सर जेंटलमैन हैं. ज्यादा एलिगेंट, कमाल हैं और उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं कह सकती हूं कि अब हम पहले से बेहतर दोस्त बन गए हैं. मैं सही में मानती हूं कि वो और बेहतर इंसान बन गए हैं.'
गदर के अलावा अमीषा पटेल को खास बड़ी हिट फिल्म नहीं मिली. उन्होंने अपने करियर के बारे में भी बात की.
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है भगवान मुझे गदर 2 के लिए बचा रहे थे. मेरा करियर थोड़ा ट्रैक से हट गया था. मैं ओटीटी से लेकर फिल्मों तक हर जगह काम करने को तैयार हूं.'
फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में 11 अगस्त को आने वाली है. इसे डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बनाया है. फिल्म की पुरानी कास्ट एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएगी.