ameesha 1

'गदर हिट हो गई, रिटायर हो जाओ', डायरेक्टर ने मारा ताना, अमीषा का खुलासा

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

AT SVG latest 1

22 अगस्त 2023

ameesha 3

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी है. फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. 

अमीषा को मिली बड़ी सलाह

ameesha 4

'गदर 2' की स्टारकास्ट जमकर फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रही है. वहीं बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने एक अनसुना किस्सा शेयर किया है.

sunny ameesha 7

एक्ट्रेस ने बताया कि जब 2001 में उनकी फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' ने लोगों का दिल जीता, तो उन्हें कई बड़े सेलेब्स ने बधाई दी. 

bhansali

इनमें से एक संजय लीला भंसाली भी हैं. एक्ट्रेस बताती हैं कि 'जब मैं डायरेक्टर से मिली, तो उन्होंने मुझसे कहा कि अमीषा अब तुम्हे रिटायर हो जाना चाहिए.' 

Screenshot 2023 06 26 192221

आगे वो कहती हैं- मैंने उनसे कहा कि क्यों? उन्होंने कहा- आप पहली ही दो फिल्मों में वो हासिल कर चुकी हैं, जो ज्यादातर लोग पूरे करियर में की गई फिल्मों से हासिल नहीं कर पाते. 

ameesha 6

'जिंदगी में एक बार ही मुगल-ए-आजम, मदर इंडिया, शोले और पाकीजा जैसी मूवीज बनती हैं. तुम्हारी ये फिल्म वैसी ही है.'

ameesha 5

हालांकि, उस वक्त मैं बच्ची थी, तो मुझे उनकी बातें ज्यादा समझ नहीं आईं. 

gadar 32

अमीषा कहती हैं कि 'आगे चलकर संजय लीला भंसाली की बात सच साबित हुई. बहुत सारे लोग गदर की सक्सेस पचा नहीं सके.' 

Screenshot 2023 08 02 181459

एक्ट्रेस का कहना है कि गदर उनके करियर की उन फिल्मों में से है, जिसने एक बेंच मार्क सेट कर दिया है.