फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
'गदर 2' की 'सकीना' उर्फ अमीषा पटेल फिल्म की सक्सेस को भरपूर एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.
अमीषा ने कही ये बात
इसी सक्सेस को एन्जॉय करते हुए एक्ट्रेस मीडिया इंटरैक्शन्स में बिजी चल रही हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में अमीषा ने बताया कि वह कुछ चीजें फिल्म इंडस्ट्री में करने को लेकर अनकम्फर्टेबल महसूस करती हैं.
अमीषा ने कहा- स्क्रीन पर देखा गया है कि सलमान खान और सनी देओल, दोनों ने ही नो किसिंग पॉलिसी खुद के लिए रखी. मेरा भी वही प्रिंसिपल है.
"मैंने खुद की पर्सनैलिटी देखते हुए अपने लिए कुछ चीजें डिसाइड की हैं. मैं स्क्रीन पर 'हॉट' नहीं दिखना चाहती. मैं कम्फर्टेबल नहीं हूं."
"इसी तरह मैं अब्यूसिव भाषा और इंटीमेट सीन नहीं करती. इसमें भी मैं कम्फर्टेबल नहीं हूं. कुछ तरह के कपड़े भी मैं स्क्रीन पर नहीं पहन सकती."
"सिर्फ इतना ही नहीं, अगर कोई मुझे कहे कि फिल्म में आपको गाली-गलौज करते हुए एक सीन परफॉर्म करना होगा तो मैं उसे करने में बिल्कुल कम्फर्टेबल नहीं."
बता दें कि रियल लाइफ में अमीषा को काफी ग्लैमरस देखा गया है, पर स्क्रीन पर इस तरह से आने से एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया है.
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में भी अमीषा पटेल और सनी देओल की ही जोड़ी बनेगी. पर समय पर क्या होता है, यह कहना अभी के लिए मुश्किल है.