फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फिल्म 'गदर 2' की नई हीरोइन सिमरत कौर रंधावा इन दिनों चर्चा में हैं. फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने अपने मुश्किल दिनों को याद किया है.
सिमरत का छलका दर्द
सिमरत ने बताया कि एक्ट्रेस बनने की जर्नी में वो कई मुश्किल फेज से गुजरी हैं. ऐसी सिचुएशन भी आई, जब वो कई बार टूट सकती थीं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सिमरत ने कहा- एक्ट्रेस बनने के बाद मुझे एहसास हुआ कि आपको सही वक्त का इंतजार करना पड़ता है. स्ट्रगल करते रहना पड़ता है. अगर आप एक आउटसाइडर हैं, तो कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है.
'आपके कोई कॉन्टैक्ट्स नहीं होते, जो आपको काम के लिए अप्रोच कर सकें. मेरा पूरा स्ट्रगल यही था कि कहां से शुरू करूं और कैसे ऑडिशन दूं. '
'मैंने साउथ सिनेमा से शुरुआत की, लेकिन पहली फिल्म के बाद भी मुझे नहीं पता था कि क्या करना चाहिए. मेरी प्रोडक्शन हाउस के साथ मीटिंग्स होती थीं, वो मेरे काम की तारीफ भी करते थे, लेकिन इसके आगे कुछ नहीं होता था.'
'मैं सोचती थी कि आखिर कहां कमी हो रही है. मुझे काम क्यों नहीं मिल रहा है. साउथ में भी मुझे प्रोजेक्ट्स पाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा. इसके साथ में यहां (बॉलीवुड) पर भी ट्राई कर रही थी.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा- साल 2019 में मैंने हर चीज से गिप-अप कर दिया था. ये मेरी जिंदगी का सबसे डिप्रेसिव साल था. मैं खुद को फेलियर समझती थी, क्योंकि करियर में मैं कुछ नहीं कर पा रही थी.
'मुझे लगता था कि मैं अच्छी एक्टर नहीं हूं, साउथ और बॉलीवुड में कुछ नहीं हो रहा था. '
'मैं डिप्रेसिव मोड में चली गई थी. मैंने महीनों तक खुद को बंद रखा. मैंने सबसे बात करनी बंद कर दी थी. मैं दिन रात रोती रहती थी.'
एक्ट्रेस ने कहा कि इस मुश्किल दौर में उनके पेरेंट्स उनके साथ रहे और उनकी एडवाइस की वजह से वो नेगेटिविटी से बाहर आ पाईं.
'मेरे पेरेंट्स मेरे साथ थे. उन्होंने कहा ऊंचाई पर पहुंचने का रास्ता स्ट्रगल से ही गुजरता है. एक मैं एक रात में स्टार नहीं बन सकती. मुझे बार-बार कोशिश करनी होगी. उनकी ये एडवाइस मुझे हिट कर गई.'
सिमरत को अब गदर-2 से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में वो सनी देओल की बहू के किरदार में दिखेंगी.