फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
गदर 2 की हीरोइन सिमरत कौर रंधावा लाइमलाइट में हैं. फिल्म से उनका लुक तो अभी सामने नहीं आया. पर पुरानी फिल्म से इंटीमेट सीन जरूर छाया हुआ है.
सिमरत का रिएक्शन
सिमरत का पहले किया गया इंटीमेट सीन अब वायरल हो रहा है. यूजर्स सिमरत के लिपलॉक वीडियो को देख भड़क उठे हैं.
उन्होंने गदर जैसी आइकॉनिक और क्लीन छवि वाले सनी देओल की फिल्म में सिमरत की कास्टिंग पर सवाल उठाए. एक्ट्रेस की आलोचना की.
सिमरत ने इंस्टा पर नया पोस्ट शेयर किया है. जिसे देख लगता है उन्होंने अपने हेटर्स को जवाब दिया है.
एक्ट्रेस लिखती हैं- भायंदर से बॉलीवुड तक का सफर, बहुत ही सुहाना रहा है. मेरी मेहनत और मेरे लोगों की दुआओं और प्यार का कमाल है.
अपने परिवार और चाहने वालों को थैंक्यू कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं अपनी तरफ से बस आपको प्राउड ही फील करा सकती हूं.
इस तारीख को मार्क करें 11 अगस्त 2023. गदर 2 इस दिन पूरी दुनिया को हिलाकर रख देने वाली है.
सिमरत गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट दिखेंगी. दोनों की लव स्टोरी पर फिल्म बेस्ड होगी.
पंजाबी और तेलुगू इंडस्ट्री में काम कर चुकीं सिमरत गदर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. ट्रेलर में उम्मीद है उनकी झलक दिखेगी.
वायरल इंटीमेट सीन पर सिमरत को गदर की हीरोइन अमीषा पटेल का साथ मिला है. उन्होंने लोगों से निगेटिवटी ना फैलाने को कहा है.
सिमरत ने तेलुगू फिल्म डर्टी हरी में काम किया था. एरॉटिक मूवी में एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन्स किए थे. इसी के क्लिप पर बवाल मचा है.