गदर 2 की हीरोइन का Liplock वायरल, कास्टिंग से नाराज फैंस, मेकर्स पर भड़के

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

13 जुलाई 2023

सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर जबरदस्त बज है. फिल्म में नई हीरोइन को कास्ट किया गया है.

गदर 2 की नई हीरोइन को देखा?

पंजाबी और तेलुगू इंडस्ट्री में काम कर चुकीं सिमरत कौर रंधावा गदर 2 में अहम रोल में दिखेंगी. खबरें हैं उनकी कास्टिंग उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट की गई है.

उत्कर्ष डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. फिल्म में वो तारा सिंह और सकीना के बेटे के रोल में दिखेंगे. मूवी में सिमरत उनकी लेडीलव हो सकती हैं.

फिल्म से अभी तक सिमरत की कोई झलक सामने नहीं आई है. इससे पहले लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सिमरत की कास्टिंग पर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं.

सिमरत ने कभी एडल्ट फिल्म में काम किया था. उस मूवी का एक सेंशुअस क्लिप वायरल हो रहा है, इसमें सिमरत इंटीमेट होती दिखी हैं.

ये सीन देखने के बाद लोग गदर 2 के मेकर्स पर भड़क रहे हैं. गदर के फैंस सिमरत की कास्टिंग पर निराशा जता रहे हैं. कई लोग तो शॉक्ड हैं.

शख्स ने लिखा- मैं गदर का फैन हूं. उम्मीद है मेकर्स ने इसकी लीगेसी को बर्बाद ना किया हो. क्या सच में सिमरत इसकी नई हीरोइन है. क्या ये सच है सनी देओल?

सिमरत ने तेलुगू फिल्म डर्टी हरी में काम किया था. एरॉटिक मूवी में एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन्स किए थे. ये मूवी ओटीटी पर रिलीज हुई थीं. श्रवण रेड्डी इसके हीरो थे.

वायरल क्लिप में सिमरत कौर लिपलॉक करती दिख रही हैं. उनका ये बोल्ड सीन देख लोगों के होश उड़ गए हैं.

देखते हैं मेकर्स इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं. सिमरत फिल्म गदर 2 से नाराज लोगों को अपने काम से इंप्रेस कर पाएंगी या नहीं.