कौन है सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू? पर्दे पर इंटीमेट सीन देकर चर्चा में रहीं

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

13 June 2023

सनी देओल इस समय खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. एक तरफ उनके लाडले बेटे करण देओल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. तो वहीं दूसरी तरफ उनकी मचअवेटेड फिल्म गदर 2 रिलीज के लिए तैयार है.

सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू को देखा?

गदर का दूसरा पार्ट 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस बार फिल्म में आपको कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे.

लेकिन सनी और अमीषा पटेल को छोड़कर, जिस स्टार की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो हैं एक्ट्रेस सिमरत कौर.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमरत कौर ने गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल की बहू का किरदार प्ले किया है. वो उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट दिखेंगी.

लेकिन गदर के तारा सिंह की 'ऑनस्क्रीन बहू' कौन हैं? आइए आपको सिमरत कौर से रूबरू कराते हैं. 

सिमरत कौर ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2017 में तेलुगू फिल्म से किया था. उनकी पहली फिल्म Prematho Mee Karthik थी.

सिमरत कौर ने इरॉटिक फिल्म 'डर्टी हरी' में भी काम किया है. इस फिल्म में उन्होंने कई इंटीमेट और लिपलॉक सीन्स दिए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'डर्टी हरी' फिल्म में किसिंग सीन्स करने से पहले वो काफी हिचक रही थीं, लेकिन फिर मां के समझाने पर वो फिल्म करने के लिए राजी हो गई थीं. 

इसके अलावा सिमरत कौर ने कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. वो मीका सिंह के साथ भी काम कर चुकी हैं. 

सिमरत कौर अपनी खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उन्हें फैंस का काफी प्यार मिलता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गदर में सिमरत कौर अब सनी देओल की बहू के किरदार में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस बार सनी पत्नी को नहीं, बल्कि बहू को बचाने पाकिस्तानियों से पंगा लेंगे.