सनी की 'बहू' का सपना पूरा, शाहरुख से लड़े नैना, किंग खान ने लगाया गले

4 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह/इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. मूवी ने 500 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है.

शाहरुख से मिलीं सिमरत

बीते दिनों फिल्म की ग्रैंड सक्सेस बैश रखी गई थी. यहां फिल्म इंडस्ट्री के नामी सितारों ने शिरकत की थी. ज्यादातर A लिस्टर्स पार्टी में शामिल रहे.

गदर 2 की एक्ट्रेस सिमरत कौर की पार्टी में रोमांस के किंग शाहरुख खान से मुलाकात हुई. उनके लिए ये किसी फैन मोमेंट से कम नहीं रहा.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शाहरुख खान संग तस्वीर शेयर की है. इसमें वो किंग खान से गले मिलती दिख रही हैं. 

सिमरत ने फोटो के साथ लिखा- दिलों के राजा शाहरुख खान सर के साथ मेरा सच में 'आंखों में तेरी अजब सी अदाएं हैं' मोमेंट हुआ. सपने सच होते हैं.

एक्ट्रेस की पोस्ट से उनकी किंग खान संग मुलाकात की खुशी साफ दिखती हैं. सिमरत के लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा है.

फिल्म की सक्सेस बैश में सिमरत ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. एक्ट्रेस ने लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र संग फोटो क्लिक कराई. 

सिमरत का काम फिल्म में पसंद किया गया है. उनकी पहली ही फिल्म सुपर डुपर हिट गई है. ये एक्ट्रेस के शुरुआती करियर की बड़ी अचीवमेंट है.

बात करें गदर 2 की तो, सनी देओल की फिल्म सबसे तेजी से 500 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. बाहुबली-पठान को इसने पीछे छोड़ दिया है.