फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
गदर 2 की एक्ट्रेस अमीषा पटेल सुर्खियों में हैं. अपने एक बयान को लेकर वो ट्रोल हो रही हैं.
ट्रोल हुईं अमीषा पटेल
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमीषा ने फिल्म गदर के बारे में बात की. कहानी पर अपने विचार रखे. मगर अमीषा का बयान लोगों को पसंद नहीं आया.
वे कहती हैं- गदर ऐसी फिल्म है जो प्यार फैलाती है, नफरत नहीं. इसमें पाकिस्तानी लड़की हिंदू से शादी करती है. फिर भी इस्लाम फॉलो करती है.
तारा सिंह (सनी देओल) ने उसे उसके धर्म के साथ स्वीकारा है. अमीषा के मुताबिक, फिल्म एकता प्रमोट करती है. भाईचारे के साथ रहने का संदेश देती है.
लेकिन अमीषा का ये बयान लोगों ने मिसजज कर लिया. उन्होंने एक्ट्रेस से गलत फैक्ट्स सामने ना रखने की अपील की.
यूजर ने लिखा- मुझे नहीं याद गदर में तारा सिंह ने इस्लाम कबूला था. दूसरे ने लिखा- तारा सिंह ने इस्लाम नहीं कबूल किया.
शख्स का कहना है- तारा सिंह ने आपके धर्म का सम्मान किया, इस्लाम नहीं कबूला. लोगों को ब्रेनवॉश मत करो.
बात करें फिल्म गदर 2 की तो, 22 सालों बाद सिनेमाघरों में इसका सेकंड पार्ट रिलीज होगा. सनी-अमीषा लीड रोल में होंगे.
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. फैंस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.