गदर-2 के डायरेक्टर पर अमीषा पटेल ने लगाए आरोप, बोलीं- न सैलरी दी न खाने के पैसे

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

1 जुलाई 2023

अमीषा पटेल और सनी देओल 22 साल बाद एक बार फिर से गदर मचाने साथ आ रहे हैं.

अमीषा पटेल ने प्रोडक्शन हाउस पर लगाए आरोप

सनी-अमीषा की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 

लेकिन गदर 2 की रिलीज से पहले फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने प्रोडक्शन हाउस और डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

अमीषा ने 4 ट्वीट्स करके बताया कि चंडीगढ़ में ‘गदर 2’ के आखिरी शेड्यूल के समय अनिल शर्मा के प्रोडक्शन के चलते फिल्म की क्रू ने काफी परेशानियों का सामना किया है. 

एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट्स में बताया कि गदर-2 का प्रोडक्शन अनिल शर्मा प्रोडक्शन हाउस ने संभाला था और उनके खराब मैनेजमेंट की वजह से फिल्म से जुड़े कई कर्मचारियों को उनकी सैलरी नहीं दी गई.

एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में लिखा- कई तकनीशियन जैसे मेकअप आर्टिस्ट, कॉस्ट्यूम डिजाइनर और कई अन्य लोगों को अनिल शर्मा प्रोडक्शन से उनकी सैलरी नहीं मिली है. 

'लेकिन @ZeeStudios_ ने ये सुनिश्चित किया कि सभी लोगों को बकाया राशि दी जाए, क्योंकि वो एक प्रोफेशनल कंपनी है.' 

अन्य ट्वीट में अमीषा ने लिखा- आखिरी दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक के ट्रांसपोर्ट से लेकर खाने के बिल्स तक का भुगतान नहीं किया गया.

'कास्ट और क्रू के कुछ लोगों के लिए कार तक उपलब्ध नहीं कराई गई, जिस वजह से वो फंसे रह गए. सभी परेशानियों को देखते हुए इस मामले में ZEE स्टूडियो ने एक्शन लिया और सभी के पैसों का भुगतान किया.'

हालांकि, गदर-2 की सकीना के इन आरोपों पर अभी तक फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन संभालने वाले अनिल शर्मा की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.