शादीशुदा डायरेक्टर संग अफेयर पर अमीषा को पछतावा, बर्बाद हुआ करियर, बोलीं- सबसे बड़ी गलती

4 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमीषा पटेल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं. एक वक्त उन्होंने विक्रम भट्ट को डेट किया था.

अमीषा को किस बात का पछतावा

हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने विक्रम भट्ट संग अपने रिलेशन पर बात की. बताया कैसे इस रिश्ते को पब्लिक करना उनके करियर के लिए घातक साबित हुआ.

एक्ट्रेस ने कहा- इस इंडस्ट्री में अगर आप ईमानादर हो, उसका स्वागत नहीं किया जाता. मैं बहुत ज्यादा ईमानदार थी.

ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे लिए जिंदगी ब्लैक एंड व्हाइट है. आपको यही मेरे अंदर भी देखने को मिलेगा.

मैं ऐसी हूं जो दिल खोलकर बात करती हूं. मुझे लगता है मेरे करियर को लेकर यही मेरी सबसे बड़ी गलती थी. 

मेरे 2 ही रिलेशनशिप थे जो पब्लिक हुए, उन्हीं दोनों की वजह से मेरे करियर पर मार पड़ी. पिछले 12-13 सालों से मेरे लिए कोई शख्स नहीं, बस शांति, इसके अलावा मुझे जिंदगी में और कुछ नहीं चाहिए.

लड़कियों का सिंगल स्टेट्स हमेशा आसपास के लोगों के लिए अट्रैक्टिव होता है. ऑडियंस के लिए भी. उन्हें लगता है सिंगल हो तो किसी एक्टर या सुपरस्टार को डेट कर रहे हो, वो आपके करियर को फायदा देता है.

अपने पुराने इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने अमीषा संग रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि वो एक्ट्रेस का दर्द समझते हैं, जिसका कभी स्टारडम गिरा था. 

अमीषा और विक्रम ने 5 साल डेट किया था. तब विक्रम भट्ट शादीशुदा थे. इस अफेयर की वजह से एक्ट्रेस का करियर बर्बाद हुआ, परिवार संग रिश्ते बिगड़े.

विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी मूवी 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं. उनके लिव-इन में रहने की खबरें थीं.

विक्रम संग रिश्ते पर एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने आपत्ति जताई थी. पेरेंट्स के विरोध से गुस्सा होकर अमीषा ने उनके खिलाफ केस कर दिया था.