अमीषा पटेल बहुत जल्द गदर 2 में नजर आएंगी. मूवी रिलीज से पहले वे अपना ग्लैमरस साइड दिखाकर फैंस को ट्रीट दे रही हैं.
इंस्टा पर अमीषा ने बिकिनी लुक शेयर किया है. वीडियो में वे पूल टाइम एंजॉय कर रही हैं.
पर्पल बिकिनी में दिख रहीं अमीषा की सेंसुअस अदाएं और टोन्ड फिगर ने फैंस को उनका मुरीद बना दिया है.
अमीषा पटेल के इन वीडियोज पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. 46 साल की एक्ट्रेस की फिटनेस की तारीफ हो रही है.
बिकिनी लुक के साथ अमीषा पटेल कूल सनग्लासेज में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का किलर स्वैग वायरल हो रहा है.
फैंस का कहना है कि अमीषा बढ़ती उम्र के साथ जवान हो रही हैं. इस उम्र में भी वे जबरदस्त फिट हैं.
कुछ यूजर्स एक्ट्रेस से गदर 2 की रिलीज के बारे में पूछते दिखे. तो कोई सनी देओल को याद करता नजर आया.
फिल्म गदर 2 अगस्त में रिलीज हो रही है. सालों बाद पर्दे पर अमीषा और सनी देओल की जोड़ी बनेगी.
गदर ने बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया था, देखना होगा इसका सेकंड पार्ट का कैसा कलेक्शन रहता है.