धर्मेंद्र के किसिंग सीन की सनी देओल ने की तारीफ, बोले- मेरे पापा ने इंडस्ट्री में...

15 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल की फिल्म गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस का मौसम बदल दिया है. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. 

धर्मेंद्र के बारे में क्या बोले सनी?

गदर-2 के हिट होने पर सनी और फिल्म के डायरेक्टर ने पूरी कास्ट संग जश्न मनाया. उन्होंने इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी.

कॉन्फ्रेंस में सनी देओल से उनकी फिटनेस के बारे में भी सवाल किया गया, जिसपर एक्टर ने कहा- मुझे लगता है कि ये मुझे मेरे पिता, दादा और परदादा की Genes से मिली है. 

'ये सब हमारी Genes में है. आपने देखा नहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में पापा ने कितना प्यारा रोमांटिक सीन किया है.'

सनी ने यहां हंसते हुए मजाकिया अंदाज में फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर इशारा किया. एक्टर ने कहा- ये हमारी जींस में है. 

पापा धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए सनी देओल ने कहा- मैंने अपने पिता की लंबी जर्नी देखी है. पापा और हमारी पूरी फैमिली लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है. 

'पूरा देश जानता है कि हमारा परिवार कैसा है. हम उनसे जुड़े हुए हैं. मेरे पापा ने जैसा सिनेमा किया है, वैसा कभी किसी ने नहीं किया.'

'वो एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने हर तरह की फिल्म बनाई है और उनकी सभी फिल्में सुपरहिट हुई हैं.'

सनी की बात करें तो उनकी गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. वहीं, धर्मेंद्र की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.